Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पूर्व मेयर परिषद सदस्य देवेन्दु भगत के नेतृत्व में लोगो की सम्मस्या का समाधान होता है पर……

हिन्द संबाद आसनसोल : संबाददाता नगर निगम के पूर्व मेयर परिषद सदस्य देवेन्दु भगत के नेतृत्व मे सोमवार को बराकर अस्पताल रोड़ स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लगभग 23 लोगो को स्वास्थ्य जांच के लिए दुर्गापुर स्थित आईक्यू सिटी अस्पताल शारीरिक जाँच एवं इलाज के लिए भेजा गया था । इस दौरान बताया जाता है कि बराकर व कुल्टी के आस पास के इलाकों से लगभग 23 लोगो को बस के माध्यम से इलाज करवाने हेतु भेजा गया था । यह आयोजन बराकर मे कई बार किया गया है आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत 106 वार्ड है लेकिन कई बार सिर्फ बराकर से ही क्यों और लोगो को स्वास्थ्य जांच के लिए दुर्गापुर स्थित आईक्यू सिटी अस्पताल में ले जाया जाता है तो जिला अस्पताल में क्या हो गया जो जिला में इलाज के लिए नहीं भेजा जाता और अगर कोई खुद जिला अस्पताल जाता है तो उसे कई तरह की संमस्याओ का सामना करना पड़ता है सबसे महत्वपूर्ण ये है नस के डॉक्टर जिला अस्पताल में नहीं है और लोगो को प्राइवेट में इलाज करवाने पर महंगा पड़ता है ऐसा नहीं की पहले जिला अस्पताल में नस का डॉक्टर नहीं था कई डॉक्टर थे पर उनलोगो ने प्राइवेट में ज्यादा फिश ले कर लोगो का इलाज करते है और पूर्व मेयर परिषद सदस्य देवेन्दु भगत के नेतृत्व में लोगो की सम्मस्या का समाधान होता है पर यह सार्वजनिक होता तो बेहतर होता लगता है कि ये कार्यक्रम सार्वजनिक न होकर तृणमूल का कार्यक्रम चल रहा है । इसी लिए तृणमूल के नेता बयान देते है इस अवसर पर टीएमसी के जिला सचिव सह पूर्व पार्षद पप्पू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इलाके के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हे इलाज के लिए भेजा जाता है। जहां उन्हें खाने ,पीने तथा रहने की भी समुचित ब्यवस्था किया गया है । सभी लोगो को रास्ते के लिए नास्ता तथा पानी का बोतल भी दिया गया । इस अवसर पर पप्पू सिंह ,जितेश सिंह सहित पार्टी के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News