Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

देन्दुआ-कल्याणेश्वरी में मुख्य सड़क को अवरोध किया सात दिनों के भीतर पेयजल समस्या का समाधान का आश्वासन

हिन्द संबाद सालानपुर संबाददाता । गुरुवार को लेफ्ट बैंक, न्यू कॉलोनी, हदला और नतुनपारा की सभी महिलाएं एक साथ पीने के पानी की मांग करने पीएचई-गेट के सामने देन्दुआ-कल्याणेश्वरी में मुख्य सड़क को अवरोध किया। बार-बार पीएचई पीने के पानी के लिए पीएचई से लिखित अनुरोध किया गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, इसलिए महिलाओं को बाल्टी लेकर मजबूर होकर सड़क पर करीब आधे घंटे तक चली घेराबंदी के बाद कल्याणेश्वरी फाड़ी और चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने स्थानीय महिलाओं से बात की। अधिकारियों से बात कर स्थानीय महिलाओं से फोन पर बात किया। फोन पर पीएचई अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आज से एक टीम को पिछले सात दिनों के भीतर पानी की समस्या की निगरानी और समाधान के लिए सात दिनों के भीतर पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा और यदि नहीं किया गया तो इस बार बड़ा आंदोलन होगा।लेकिन पीने के पानी की मांग करने को ले कर वर्षो से इलाकावासी आंदोलन पर आंदोलन किये जा रहे है पर हर बार पेयजल समस्या का समाधान का आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता है पुरे जिला में पीने के पानी की किल्लत है इस से सम्बंधित विभाग पीएचई है पर पीएचई के अधिकारियो को काम करने नहीं दिया जाता है बार-बार पीएचई पीने के पानी के लिए पीएचई से इसके काम को छीन लिया जाता है और नगर निगम या फिर अड्डा काम को कराते है जो काम जिश्का काम उसी को भाए पर यहां तो मनमर्जी है कमीशन खोरी के लिए और इलाकावासी सड़क को अवरोध आंदोलन पर आंदोलन ज्ञापन पर ज्ञापन देते रहते है पर कोई सुनवाई नहीं होती है

Latest News