हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स आसनसोल में दलबदल का शिलशिला जारी है बिधानसभा चुनाव के पहले जो हुआ ठीक उसके विपरीत दलबदल हो रहा है बिधानसभा चुनाव से पहले माकपा तृणमूल ,फारवर्ड ब्लॉक कांग्रेस जैसे दलो से पलायन होकर भाजपा के दरवाजे पर रुक जाती थी मगर बिधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जब ममता बनर्जी ने सर्कार बनाई तो दल्बद्लुओ ने फिर अपनी तेवर दिखानी सुरु की और बड़े नेता मुकुल रायसे सुरु कर मंडल स्तर के सभी दल्बद्लुओ ने तृणमूल का दामन थामना बेहतर समझा उसी कड़ी में आज आसनसोल में उत्तर बिधान सभा के तहत 38 पदाधिकारी सहित लगभग 3000 से ज्यादा भाजपा समर्थको ने मंत्री मलय घटक के हाथो तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा जिसमे डॉ देवाशीष सरकार, और जिला भाजपा सचिव 2011 बिधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी रह चुके मदन मोहन चौबे प्रमुख थे . जिला सचिव मदन मोहन चौबे का कहना है की भाजपा में रह कर बहूत से भाजपाई जिला नेतृत्व एवं सांसद बाबूल सुप्रोयो से नाराज है वो लोग भी भाजपा छोर्ड सकते है भाजपा में बहूत दिन दिया पर सही सम्मान नहीं मिला ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
दलबदल का शिलशिला जारी है बिधानसभा चुनाव के पहले जो हुआ ठीक उसके विपरीत दलबदल हो रहा
- HIND SAMBAD
- June 27, 2021
- 3:33 pm