Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

देश में कोरोना का तादात बढ़ने से चिंतित सरकार है 45 से ऊपर उम्र है. तो उसे वैक्सीन मिलेगी: जावड़ेकर

हिन्द संबाद नई दिल्ली: संवाददाता, मार्च महीने के रिकॉर्ड के अनुसार देश में कोरोना का तादात लगातार बढ़ता ही जा रहा है देश में कोरोना का तादात बढ़ने से चिंतित सरकार इसी कारण भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. की 1 अप्रैल से देश में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाएगा. एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं है. 45 से ऊपर उम्र है. तो उसे वैक्सीन मिलेगी. इसके अलावा दूसरा फैसला यह लिया गया है कि जो वैक्सीन के दरम्यान 4 से 6 सप्ताह का गैप था, उसे अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोविशील्ड का डोज चार से आठ सप्ताह तक लेना फायदेमंद है.इसलिए जो भी 45 से ऊपर है. वह अपना नाम रजिस्टर करें और अपॉइंटमेंट लेकर टीका लगाएं.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमें पता है कि भारत में वैक्सीनेशन अच्छा और तेजी से हो रहा है. आज तक चार करोड़ 83 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 80 लाख लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड साढ़े 32 लाख लोगों को डोज दिए गए हैं बढ़ते हुए मामले के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार ने .ये फैशला लिया

Latest News