हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान , केंद्र सरकार ,राज्य सरकार के तरफ से सालो साल से मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित करने के लिए लाखो करोड़ो रुपये खर्च किये जाते है आसनसोल नगर निगम भी लगातार लोगो को जागरूक करते रहते है की कहि पानी का जमाव नहीं हो मच्छर पैदा न हो मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जाय लगातार समय समय पर निगम के कर्मी जगह जगह जा कर डेंगू मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी न हो जल जमाव न हो इस बारे में लोगो को जागरूक करते रहते है लेकिन लोग क्यों माने गए नगर निगम की बात, अपनी मनमानी ही तो करेंगे, अवैध निर्माण राश्ता रोकना नाली बंद करना आपसी मतभेद के कारण नाली बंद कर देना पर परिणाम क्या होगा इसकी चिंता आम लोगो के समझ के बहार है, की मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित न होने से रोग लोगो के लिए खास कर बच्चो के लिए कितना खतरनाक है सम्बंधित प्रशाशक बोर्ड के सदस्य श्री देबंदु भगत के लाखो कोशिश के बाउजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे नगर निगम और अन्य निकाय एजेंसियों को पुरे देश में मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने और मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में ताजा स्थिति रिपोर्टको देखा जाय तो आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में अपने ही पड़ोसी के नाली को रोकने की सम्मस्या काफी है जिससे जल जमाव होता है और मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित करने में बाधा पहुँचता है कुल्टी , बराकर , रानीगंज पुरे निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हर जगह जलजमाव की संमस्याओ को देखा जा सकता है आये दिन खबरों की सुर्खिया भी यही रहता है । मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित नहीं किया गया तो मच्छरों के सांमण और कोविड-19 महामारी के बीच मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है । आसनसोल नगर निगम ने इससे पहले में मच्छरों के सांमण को नियंत्रित करने और मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया आदि बीमारियों को रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों जैसे कीट नाशकों के छिड़काव और जन जागरूकता अभियान के बारे में उचित कदम उठाने चाहिए । निगम के प्रशासक बोर्ड के सदश्यो को सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वे मच्छरों की समस्या के निदान के लिए उठाए गए कदमों और भावी कार्वाईं पर अपनी स्थिति के अनुशार कारवाही करे जलजमाव वाले जगहों को नजर अंदाज़ न करे और स्थिति के रिपोर्ट दे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कोविड-19 महामारी के बीच मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती
- HIND SAMBAD
- July 28, 2021
- 6:13 pm