Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोरोना वाइरस दिन बा दिन आश्मान छूता जा रहा है लोग ज़मीदोज़ होते जा रहे है

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : पूरे देश के साथ साथ आसनसोल दुर्गापुर में भी तेजी से बढ़ते जा रहे मौत का तांडव कोरोना महामारी को देखते हुए बंगाल सरकार ने नई निर्देशिका जारी की है। अब राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रहने या रिपोर्ट नहीं रहने के बावजूद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती लेना होगा । कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि कोई रिपोर्ट नहीं रहने का बहाना बनाकर मरीजों को लौटा रहा है राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। विशेष रूप से मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ इस तरह के आरोप लग रहे हैं। आसनसोल से भी कई दिनों से मरीजों को रेफेर बर्दवान किया जा रहा है और कई मरीज बर्दवान तो गए पर उनकी लाश ही वापस आई बामण्डीहा के 35 वर्षीया चाँद खान की तबियत बिगड़ने के कारण यहां के हस्पतालो ने उसे बर्दवान ले जाने की सलाह दी बर्दवान में भर्ती करने के कुछ ही घंटो के बाद उसने दम ताड दिया उसकी मौत हो गई फिर आज टहरम में एक और मौत हुई जिसे लोग कोरोना के कारण मौत बता रहे है डिशेरगढ़ घाट चिनाकुडी राम घाट में ऐसा महसूस हो रहा की क़यामत अभी ही हो गया कई लोग बीमार है घर पार ही इलाज करवा रहे है उन लोगो का मानना है की अस्पताल जाने से ही कोरोना होगा कोरोना वाइरस दिन बा दिन आश्मान छूता जा रहा है लोग ज़मीदोज़ होते जा रहे है फिर भी सचेतन नहीं है लोगो में न माक्स न सोशल दूरिया नहीं सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन को माननाये है इन्शानि फितरत जो दिल करेगा वो करेंगे चाहे कुछ ही जाय न हम बदले है न बदले गेये ही है हमारी फितरत इसमें साफ कर दिया है कि कोरोना के लक्षणों वाले मरीज की आरटी पीसीआर रिपोर्ट अगर नेगेटिव भी हो तब भी अस्पताल में दाखिल करना पड़ेगा। कई अस्पतालों में शिकायत मिली है कि वे अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती लेने से इनकार कर रहे हैं।जिला प्रशाशन स्थानीय पुलिस द्वारा हर दम जागरूक किये जाने बावजूद लोग नियमो का धजिया उदा रहे है

Latest News