अनूप जोशी रानीगंज- पूरे देश में कोरोना महामारी बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को रानीगंज के बी एन अग्रवाल अस्पताल द्वारा कोरोना वेक्सीन का शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी तादाद मे लोग वेक्सीन लगाने पहुंचे।
आज 60 लोगो को कोरोना वेक्सीन लगाया गया । अस्पताल की तरफ से बताया गया कि यह शिविर आगे भी जारी रहेगा । विदित हो कि कोरोना माहामारी बढ़ने के कारण लोगो मे काफ़ी हडकंप मच गया है । इस संदर्भ मे अस्पताल की डायरेक्टर शिखा अगरवाल ने कहा का कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है । अबतक 400 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा चुकी है । उन्होंने दावा कीया कि इस दौरान कोरोना नियमो का पालन कीया गया ।
इस मोके पर मुकेश पासवान,गुणमय माजी,रानू थापा सहित के तमाम कर्मचारीमौजूद थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email