Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोरोना मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सेल के साथ साथ वाहन चालकों के प्रयाशो को भी तारीफ करनी चाहिए

हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग काफी तेजी से बढ़ी। बता दें कि कोरोना संकट में देश के कई राज्यों को ऑक्सीज़न काफी तेजी से पहुंचाई भी जा रही है। कोरोना योद्धा से लेकर हर एक शख्स मेडिकल ऑक्सीजन से लेकर दवाईयां समयनुसार अस्पतालों तक पहुंचा रहे है। इसी को देखते हुए अब दो ऑक्सीजन टैंकर चालकों को कार चालकों से लेकर पुलिस वालों तक से सलामी मिल रही है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक,शिव मोहन और भगवान के लिए यह सुखद आश्चर्य से कम नहीं था, जब 9 मई को एक कार चालक ने उन्हें उत्तर प्रदेश में एक सड़क पर सलामी दी। बता दें कि जब शिव मोहन टैंकर चला रहे थे, भगवान उनके साथ बैठे थे। वह अस्पतालों में प्रमुख चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए टैंकर को बिना रुके चलाने के लिए बारी-बारी से काम कर रहे हैं। इंटक की मांग सभी इस्पात कर्मियों एवं परिजनों के लिए वैक्सीन का इंतजाम करे प्रबंधन और सरकार
इसी तरह पूरे देश में फैले कॅरोना महामारी के लिए जीवनरेखा लिक्विड ऑक्सीजन के उत्पादनकर्ता सेल SAIL के कर्मचारी दिन रात स्टील के साथ साथ लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन में लगे हुए है पर सेल से सम्बंधित श्रमिक संगठन इंटक के तरफ से कहा गया की सेल मैनेजमेंट और सरकार के निराशाजनक रवैये से दुखी हैं। पूरे देश को प्राणवायु देनेवाले इस्पात कर्मी ही वैक्सीन से महरूम है। इंटक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पूरे देश के इस माहवारी से बचाव के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी को पूरा करने के लिए पूरे सेल के कुल 66068 अधिकारी कर्मियों की फौज दिन रात , स्टील के साथ साथ लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर पूरे देश के कोने कोने में रेल, सड़क, वायु मार्ग से पहुचाने का कार्य पूरे लगन से कर रही इस तरह सेल के साथ साथ वहां चालकों के प्रयाशो को भी तारीफ करनी चाहिए ।

Latest News