Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए वेक्सीन या फिर कोरोना को दावत

हिन्द संबाद नियामतपुर साबिर अली : ​आज सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना के अंतर्गत नियामतपुर में कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण हुआ जहां कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के लिए आज सुबह से ही सैकड़ों लोगों की कतार लगी हुई देखी गयी हफ्तों पहले से ही लोग कुमारडीहा में भीड़ लगाना शुरू कर दिया था की वैक्सीन लगाने के लिए नाम दर्ज करना पड़ेगा इस लिए लाइन पे लाइन लगाकर धक्का मुक्की खा कर कड़ी धुप में भी लोग वेक्सीन के लिए लड़ रहे थे यही माना जाय की कोरोना को मात देने के लिए कोरोना को ही दावत दिया जा रहा है थोड़ी देर बाद स्थिति ऐसी हो जाती है कि वे एक-दूसरे को जमीन पर धकेलने की कोशिश करते हैं और आपस में बहस करने लगते हैं। बाद में इस घटना की सूचना नियामतपुर फाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र का कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता है जब की जो डाक्टर बराबर यह विजिट करते है उन्हें नहीं देखा गया मोर्चे पे नगर निगम के स्वाश्थ विभाग के चन्दन रॉय दीपक भट्टाचार्य को देखा गया पर कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र कोई भी कर्मचारी की उपश्तिति नहीं थी

Latest News