Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारन प्रशाषण सख्त आंशिक लॉकडाउन पश्चिम बंगाल सरकार का ऐलान

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : आसनसोल सहित पुरे बंगाल में कुछ घंटो का लॉकडाउन लगाया गया है सरकारी बिगयपति के अनुशार सुभह 7 बजे से 10 बजे तक बाजार खुलेंगे और फिर दोपहर 3 बजे से साम ७ बजे लोगो को जरूरी काम के वजह से छूट दिया जायेगा माक्स बेहद जरूरी है नहीं तो फाइन किया जायेगा सतर्कता पर विशेष ध्यान दिया गया है कोरोना की कहर को देखते हुए ममता बनर्जी सरकार ने किसी तरह का कोई भी जोखिम नहीं लेने का निर्णय लिया है इसी कारण लगातार आसनसोल के विभिन्न थाना छेत्रो में माइकिंग कर नागरिको को जागरूक किया जा रहा है फिर भी लोग इस जागरूकता को नहीं मान रहे है मज़बूरन पुलिस को या तो बल प्रयोग करना पड़ेगा या फिर फाइन वसूलना पड़ेगा इससे पकहले जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया चुनावी नतीजों आने से पहले ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है.

The World Health Organization called the COVID-19 viral disease a pandemic Wednesday. Here, workers in Spain place a medical mask on a figure that was to be part of the Fallas festival in Valencia. The festival has been canceled over the coronavirus outbreak.
विधानसभा चुनाव के बाद ही पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे थे. हालांकि अलग अलग जगहों पर मतदान होने के कारण पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन नहीं लगाया गया था. अब चुनाव ख़त्म होने के अगले दिन ही ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया है.आंशिक रूप से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद रहेंगे. इसके अलावा अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी. हालांकि बंगाल में बाजार, व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे.साथ ही घर पर सामान की आपूर्ति की इजाजत होगी. इससे पहले आसनसोल उत्तर दछिन हीरापुर थाना के तरफ से भी प्रचसर मेकिंग द्वारा किया गया बराकर पुलिस द्वारा गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान मे प्रचार वाहन के सहयोग से क्षेत्र के बेगुनिया बाजार, बस स्टैंड ,चेकपोस्ट, स्टेशन रोड, हनुमान चढ़ाई तथा मनबड़िया सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुमाया गया । प्रचार वाहन के माध्यम से आम लागों से अनुरोध किया गया की कोरोना इलाके में तेजी से फेल रहा है । बाजार आने पर सभी लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाकर आये, दुकान में आने वाले ग्राहकों का सेनेटाइजेशन किया जाय । उसके बाद ही दुकान के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे । ब्यक्ति बिना मास्क के पकड़े जायँगे उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही उस ब्यक्ति से जुर्माना भी वसूला जायेगा ।

यदि किसी घर में कोई संक्रमित रोगी हो तो , इसकों छुपाये नहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी दे । जिससे रोगी को उचित इलाज कराया जा सके ।

Latest News