बंटी खान बराकर 27 अप्रैल- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बराकर व आस पास के मंदिरों मे हनुमान जयंती पर होने वाले सभी बिशेस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया ।इस दौरान शहर के हनुमान चढ़ाई स्थित हनुमान मंदिर के अध्यक्ष बंटी माधोगडिया ने बताया कि सभी सरकारी निर्देशो का पालन करते हुए पूजा पाठ का आयोजन किया गया है । ठाकुरबाड़ी के महासचिव नरेन्द्र उर्फ टुन्नी लोहिया ने बताया कि लोग कोरोना को लेकर काफी भयभीत है इसलिए केवल दो चार लोगों की उपस्थिति मे नियमानुसार पूजा पाठ किया गया तथा कोरोना से बचाव को लेकर सभी उपक्रम मंदिर परिसर मे रखा गया है ।उन्होंने बताया कि पूर्व मे ही कमिटि द्वारा एक बैठक कर निर्णय लिया गया था कि इस बार हनुमान जयंती पर कोई बिशेस कार्यक्रम नही होगा ।बराकर रेलवे परिसर स्थित हनुमान मंदिर को हनुमान जयन्ती के अवसर पर बिभिन्न फूलों पत्तियों से सजाया गया है ।मंदिर के पुजारी ब्रह्मदेव पांडेय ने बताया कि इस संकट कालीन स्थिति से भगवान ही हम सबो की रक्षा कर सकते है ।अतः सरकारी नियमो का पालन करते हुए इस बार भी कम लोगो की उपस्थिति केवल पूजा पाठ किया जा रहा है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email