पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार जोरो पर है हर पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने समर्थको के साथ ढोल नगाड़ा ले कर चुनाव प्रचार कर रहे है तो दुशरी तरफ गर्मी भी बढ़ रही है कोरोना का भी डर शता रहा है सब को धता बताते हुए उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में लगे है कुल्टी से सयुक्त मोर्चा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार चंडी दाश चटर्जी अपने पुराने रंग में दिख रहे है अपने समर्थको के साथ इस गर्मी में चिलचिलाते धुप में पसीना बहा रहे है चंडी चटर्जी को अगर सही मायनो में देखा जाय तो कुल्टी के भले ही कोई भूल जाय पर इतिहास नहीं मिटता कोई भी हो किसी भी वार्ड का किसी भी पार्टी का कभी न कभी चंडी चटर्जी से कुछ न कुछ काम लिया ही है उसी काम के बुते अपना वोट दे तो इस गर्मी में जो पसीना बहाया जा रहा है उसका कीमत मिल जायेगा आज चंडी चटर्जी ने 99 वार्ड में चुनाव प्रचार किया जिश्मे संयक्त मोर्चा के घटक दल के समर्थको के साथ जोरदार चुनाव प्रचार किया जिसमे मुख्य रूप से पूर्व Cpim पार्षद मिथु सरकार, कांग्रेस ब्लॉक वाईस प्रेजिडेंट तपन बनर्जी , युवा कांग्रेस के प्रेजिडेंट सुकांता दास नोबो कुमार बाउरी मोहमद नौशाद और सैकड़ो संयुक्त मोर्चा समर्थक मुख्य रूप से सामील थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कांग्रेस उम्मीदवार चंडी दाश चटर्जी अपने पुराने रंग में दिख रहे है जनता के लिए हमदर्द बनकर हरदम खड़े रहे
- HIND SAMBAD
- April 4, 2021
- 6:04 pm