Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोल् इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के जमीनों पर अवैध कब्ज़ा जारी

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता: कोल् इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के जमीनों पर अवैध कब्ज़ा जारी इन जमीनों पर पौधा रोपण एवं जल शक्ति अभियान जल सुरक्षा पर काम किया जाना चाहिए जो जल शक्ति अभियान जल सुरक्षा को बढ़ाने की एक राष्ट्रव्यापी कोशिश की जा रही है । एक जुलाई, 2019 से शुरू हुए जल शक्ति अभियान के तहत 256 जिलों में 5 लाख से अधिक जल संरक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा चुके हैं। एक अनुमान के अनुसार जल शक्ति अभियान से 3.7 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और इसके तहत लगभग 12.3 करोड़ पौधे भी लगाए गए हैं। हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई। लेकिन आसनसोल में कोल् इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ख़ाली जगहों पर भी जल संरक्षण किया जा सकता है और पौधे भी लगाए जा सकते है लेकिन इन सरकारी जमीनों पर इस तरह का कोई भी काम नहीं हो रहा है बल्कि इन जमीनों पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है भू माफिया इन जमीनों को लाखो में सौदा कर बेच रहे है आसनसोल में कोल् इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ख़ाली जगहों को सरकारी सम्पति ही रहने के लिए स्पोर्ट काम्प्लेक्स पौधा रोपण जल संरक्षण के कामो में लाना चाहिए । जो कोल् इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया तहत ही रहेंगे आखिर रेलवे भी तो है लेकिन रेलवे के जमीनों पर कोई अपना अधिकार नहीं जमाता रेल तुरंत हरकत में आती है और सब को मिंटो में उजाड़ देती है पर कोल् और सेल ऐसा नहीं कर पाते है कोल के जमीन सीतलपुर में तो सेल की जमीन नियामतपुर में कब्ज़ा हो रहा है।

Latest News