Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

(CLW) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के प्रतिबंधों के बावजूद 100 रेलइंजन उत्पादन करने में सफलता हासिल की

हिन्द संबाद आसनसोल चितरंजन काजल मित्रा :- चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना (CLW) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के प्रतिबंधों के बावजूद सुरक्षित नियमों को अपनाकर अबतक रिकॉर्ड 81 कार्य दिवसों में 100 रेलइंजन उत्पादन करने में सफलता हासिल की है। चिरेका द्वारा उत्पादित 100वां रेलइंजन (डब्लूएजी9एचसी/33246) जिसे देश सेवा के लिए समर्पित किया गया। महाप्रबंधक, चिरेका सतीश कुमार कश्यप, द्वारा टेस्टिंग साइड 19 से हरी झंडी दिखाकर इस 100वें रेलइंजन को रवाना किया गया। इस मौके पर चिरेका के सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष सहित वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।इस दौरान कोविद-19 के सतर्कता और सुरक्षा नियमों का भी पालन किया गया।कोविड की दूसरी लहर और पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन , कच्चे माल और उपकरणों की आपूर्ति श्रृंखला पर प्रभाव के बावजूद, चिरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम ने इस उत्पादन आंकड़े को प्राप्त करने में सफल रहे ।यह उपलब्धि सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक के प्रेरणा, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन का परिणाम है .इस प्रगति और उपलब्धि के लिए श्री एस.के कश्यप,महाप्रबंधक ने चिरेका टीम को बधाई दी। आशा है कि चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में फिर से एक नए लक्ष्य को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में सक्षम होगा

Latest News