Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सीटु की तरफ से पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ कोरोना महामारी को रोकने मे केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी पर भी नाराजगी प्रदर्शन

हिन्द सम्बाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता : वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से आज रानीगंज के बि डि ओ दफ्तर के सामने बाजार इलाके मे पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कीया गया साथ ही कोरोना महामारी को रोकने मे केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी पर भी नाराजगी जाहिर की गई इस मौके पर सीटु नेता हेमंत प्रभाकर रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता सुप्रिय राय दिव्येदु मुखर्जी सहित तमाम स्थानीय सीटु कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रदर्शन के दौरान हेमंत प्रभाकर ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारो की नाकामी के कारण ही आज देश और पुरे बंगाल मे मे कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लीया । उनका कहना था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज देश मे पेट्रोल डीजल सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतें आसमान छू रही हैं । हेमंत प्रभाकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल मे दवाओं से लेकर वैक्सीन और आक्सीजन तक की कालाबाजारी की जा रही है मगर केंद्र और राज्य सरकार किसी ने भी इसके खिलाफ कोई कारगर कदम नही उठाया । उन्होंने कहा कि अस्पतालो मे कोरोना मरीजो का ईलाज तक सही से नही कीया जा रहा है । वहीं उन्होंने कोरोना से मृत व्यक्तियों की लाशों को लेकर गोरखधंधा चलाने का भी गंभीर आरोप लगाया


Latest News