हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द डंबाद डेक्स : 2016 के बिधान शभा चुनाव में कुल्टी ब्लॉक के भाजपा अध्यक्ष श्री राम इक़बाल सिंह कहि इस चुनावी चकाचौध में ग़ुम हो गए है उनकी खोज खबर कैसे लिया जय कौन लेगा कहा है राम इकबाल चुनाव प्रबंधन देखे या फिर बीमार बरिष्ठ भाजपा नेता का ख्याल करे जो आज अपने आप में मायूश है पिछले 2016 के बिधानसभा चुनाव के वक़्त राम इक़बाल एककृत कुल्टी के अध्यक्ष हुआ करते थे और उनकी पार्टी में पूछ भी थी क्योकि पिछली बार चुनाव में चार मंडल नहीं था रामइकबाल ही सबकुछ थे और डॉ अजय पोद्दार को टिकट की वकालत भी उन्हों ने ही किया था पेशे से वकील है पार्टी भाजपा के बरिष्ठ नेता तो है ही आज चुनाव के वक़्त गुमनाम है राम इक़बाल सिंह जी को आखरी बार इस साल डॉ अजय पोद्दार के नॉमिनेशन के वक़्त देखा गया था वो अपने सह कर्मी के साथ आसनसोल कोर्ट भी गए नॉमिनेशन के लिए उसके बाद उनका पार्टी में योगदान कम हो गया क्यों की वो बीमार है और अब उनके पुरे परिवार भी बीमार पड़ गए है और दुर्गापुर के एक निजी अस्प्ताल में अपना इलाज करवा रहे है उल्लेखनीय है की जब पार्टी का कोई जनाधार नहीं था तब राम इक़बाल ही थे जो भाजपा पार्टी के झंडा अलम्बरदार थे और भाजपा को एक संगठन की पार्टी बनाया कुल्टी ही नहीं पुरे आसनसोल में राम इक़बाल सिंह भाजपा के लिए हरदम तैयार रहते थे क्यों की भाजपा लीगल सेल के प्रमुख थे आज उनके लिए कोई नहीं राम इक़बाल सिंह जैसे बरिष्ठ भाजपा नेता आज कही खो गए सूत्रों से मिली जानकारी की राम इक़बाल सिंह ने भाजपा के लोगो से मदद की गुहार लगाई है पर सब तो अपने चुनावी समर में उतरे हुए है राम इकबाल जी ने यहां तक कहा की डॉ अजय पोद्दार ने एक बार भी खरियत नहीं पूछी और केंद्रीय मंत्री संसाद बाबुल सुप्रियो ने सिर्फ आश्वाशन ही दिया है मदद तो भाजपा नेताओ से मांगी है भाजपा नेत्री सुधा देवी को रामनवमी के दिन ट्वीट कर राम इक़बाल जी ने कहा की आपलोगो से मदद की उम्मीद कर रहा हु इस पर सुधा देवी ने भी कहा की मै पार्टी के सभी नेताओ को आपकी मसेस पहुंचा दूंगी और जितना संभव हो मै भी आप को मदद करूंगी पर कुल्टी के भाजपा के लोग कैसे भूल सकते है रामइकबाल सिंह को जिस धरती पर अनजाने से लगते थे और भाजपा का ध्वज वाहक के तौर पर सक्रिय रहते थे आज शारीरिक कमजोरियो से दो चार हो रहे है और सभी लोग चुनावी चकाचौध एक भाजपा के दिग्गज को कैसे भूल सकते है में है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
चुनावी चकाचौध में ग़ुम हो गए पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री राम इक़बाल सिंह भाजपा के दिग्गज को कैसे भूल सकते है
- HIND SAMBAD
- April 25, 2021
- 7:10 pm