Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बनर्जी का दावा ‘यास’ चक्रवात से मुकाबले के लिए तैयार

हिन्द सम्बाद हिन्द संबाद डेक्स :’ यश’ चक्रवाती तूफान को लेकर सालानपुर पुलिस अलर्ट पर , माइकिंग कर तटवर्तीय क्षेत्र से लोगो को दूर रहने की जारी चेतावनी सलानपुर के सीमावर्ती एवं तटीय इलाकों में यश चक्रवाती तूफान तीव्र गति से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है , मौसम विभाग के अनुसार यश के पश्चिम बर्दवान जिले में बड़ी तीव्रता से टकराने की संभावना है । अम्फान से भी अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है यश तूफान , इसलिये लगातार जिला प्रशासन तूफान से बचाव एंव जागरूकता में लगा हुआ है । सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास , एसआई कल्याण नस्कर एंव एएसआई माणिक मंडल ने दामोदर नदी के तटवर्ती क्षेत्र में माइकिंग कर नाविकों को मैथन डेम के जल क्षेत्र से ऐतिहातन 48 घण्टो तक दूर रहने की चेतावनी जारी की है , साथ ही मछली पकड़ने एंव नोका बिहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है , साथ ही माइकिंग कर लोगो को पक्के घर में रहने , घर मे जरूरी खाद्य सामग्री , दवाइयां , फोन को चार्ज , घरों से 48 घण्टो तक न निकलने के साथ किसी भी समस्या होने पर स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की जानकारी फि गई । इस संबंध में एक नाविक ने कहा कि जहां लॉकडाउन के कारण घर परिवार चलान मुश्किल हो गया है, वहीं यह चक्रवाती तूफान से क्या नुकसान होगा कहना मुश्किल है , अगर इस समय सरकार हमे कुछ सहायता करे तो हमे बहुत फायदा होगा । इससे पहले पश्चिम बंगाल में ‘यास’ चक्रवात (YAAS) की दस्तक से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार इससे मुकाबले के लिए तैयार है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल में ‘यास’ के मद्देनजर 400 करोड़ रुपये दिये हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा को 600 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल अपेक्षाकृत बड़ा राज्य है, लेकिन 400 करोड़ रुपये ही दिए गये हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की थी। इस बैठक में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे। यश चक्रवाती तूफान तीव्र गति से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है , मौसम विभाग के अनुसार यश के पश्चिम बर्दवान जिले में बड़ी तीव्रता से टकराने की संभावना है । अम्फान से भी अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है यश तूफान , इसलिये लगातार जिला प्रशासन तूफान से बचाव एंव जागरूकता में लगा हुआ है । सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास , एसआई कल्याण नस्कर एंव एएसआई माणिक मंडल ने दामोदर नदी के तटवर्ती क्षेत्र में माइकिंग कर नाविकों को मैथन डेम के जल क्षेत्र से ऐतिहातन 48 घण्टो तक दूर रहने की चेतावनी जारी की है , साथ ही मछली पकड़ने एंव नोका बिहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है , साथ ही माइकिंग कर लोगो को पक्के घर में रहने , घर मे जरूरी खाद्य सामग्री , दवाइयां , फोन को चार्ज , घरों से 48 घण्टो तक न निकलने के साथ किसी भी समस्या होने पर स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की जानकारी फि गई । इस संबंध में एक नाविक ने कहा कि जहां लॉकडाउन के कारण घर परिवार चलान मुश्किल हो गया है, वहीं यह चक्रवाती तूफान से क्या नुकसान होगा कहना मुश्किल है , अगर इस समय सरकार हमे कुछ सहायता करे तो हमे बहुत फायदा होगा ।

Latest News