हिन्द संबाद आसनसोल. चाइल्ड मैरिज तथा बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार ने काफी पहले पहल की थी पर लोगो ने यह कहते हुए सरकार की पहल को नकारते रहे की जिन बच्चो के यह कोई कमाने वाला नहीं वो अपना जीवन यापन कैसे करेंगे और चाय की दुकान ईटा भट्टा में या फिर छोटे छोटे कारखानों में काम करने पर मज़बूर होना पड़ता है कानून बना देने से उन बच्चो का भला नहीं होता बल्कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियो के लिए नाजायज कमाने का माध्यम बन जाता है इस के बाद भी सरकार पहल करती रहती है फिर अब जिले के चाइल्ड प्रोटक्शन विभाग की ओर से शुक्रवार को एडीडीए भवन के सभागार में डीएम मैं शिशु सुरक्षा एप का उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि जिले में चाइल्ड मैरिज तथा बाल मजदूरी को रोकने के लिए इस एप्स का उद्घाटन किया गया इस एप्स के माध्यम से जिले के किसी भी क्षेत्र में लोग अपने आसपास के इलाकों में होने वाले बाल विवाह कथा बाल मजदूरी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी मौका पर पहुंचकर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर बच्चे को रेस्क्यू किया जाएगा इस एप्स के माध्यम से जिले में बाल विवाह कथा बाल मजदूरी के प्रति जनता को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email