Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आई एन टी टी यु सी के दफ्तर मे अभिजित घटक का दौरा ताकि लॉकडाउन के दौरान मालिकों की तरफ से उनके कर्मीयों को राहत मिल सके

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता : आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने आज रानीगंज बस स्टैंड मे बने आई एन टी टी यु सी बस परिवहन कर्मीयों के दफ्तर का दौरा किया। विदित हो कि लाकडाउन के पहले से ही शिल्पांचल मे बसों का परिचालन बस मालिकों द्वारा यह कहते हुए बंद कर दिया गया था कि इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने मे सहायता मिलेगी। मगर लाकडाउन के दौरान बस मालिकों ने परिवहन कर्मीयों की कोई सुध नही ली जिससे इन परिवहन कर्मचारीयो के फाके करने की नौबत आ गई। अब बसों के मालिको का कहना है कि लॉकडाउन के बाद भी जबतक किराए मे इजाफा नही किया जाता इनके लिए बसों का परिचालन मुमकिन नही क्योंकि इंधन की कीमतें आसमान छू रही है। इन परिस्थितियों मे आज अभिजित घटक ने कहा कि वह परिवहन कर्मीयों की हालत से वाकिफ है। और उनको राहत पहुंचाने के मकसद से उन्होंने बसों के मालिको से बात की है ताकि लॉकडाउन के दौरान मालिकों की तरफ से उनके कर्मीयों को राहत मिल सके।

Latest News