Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सबेरा वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच क्रिसमस की खुशियां बांटी

आसनसोल : Rotary रायल बंगाल ने वृद्धाश्रम में मनाया क्रिसमस।घर से निराशा मिलने के वजह से ही बृद्ध लोगो को बृद्धा आश्रम में रख दिया जाता है जिस माँ बाप आपने हर मुसीबत को नजर अंदाज कर बच्चो को पालते है और उनके रहते बच्चो को किसी तरह की तकलीफ न हो इसको विशेष ध्यान देते है पर जब बच्चों की जिम्मेवारी आती है तब मा बाप उनके लिए बोझ बन जाते है और जिस माँ बाप को हर सुख दुःख से बचा कर रखने की बरी आई तब वो बच्चे उन्हें बोझ समझ कर बृद्धा आश्रम में दाल आते है जिन्हे बच्चो की सेवा की जरूरत है वो आपने ही माँ बाप के सेवा से बंचित खुद हो जाते हैउ बेचारे बुजुर्ग निराशा भरी जिंदगीवृद्धाश्रम में गुजरने पर मज़बूर हो जाते है ऐसे में रोटरी क्लब आफ रायल बंगाल की ओर से क्रिसमस की पूर्व संध्या उन बुजुर्गो के बिच दो पल खुसिया बाटने का बीड़ा उठा इस तरह समय समय पर Rotary रायल बंगाल सामाजिक कार्य करती रहती है पर कुमारपुर के सबेरा वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच क्रिसमस की खुशियां बांटी गई। यहां रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर केक काटा। बच्चों के बीच मिठाई, चाकलेट, खाद्य सामग्री आदि वितरण किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋत्विक घटक, सचिव सुप्रदीप मुखर्जी, शंकर चटर्जी रिजू, उज्जवल राय, सौम्यनारायण गोराई, दीप बनर्जी, संदीप राय आदि मौजूद थे।।

Latest News