हिन्द संबाद आसनसोल बराकर बंटी खान : 24 जून बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 आरा डंगाल हाजी नवी नगर स्थित स्वर्गीय अनवर हुसैन का घर कुछ दिनों पूर्व हुए भारी बारिश के कारण घर के आंगन मे भूधसान होने से एक गोफ बन गया था ।जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला के एआईएमआईएम संयोजक दानिश अज़ीज़ अपने टीम के साथ पहुचे । इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक तिरपाल तथा महीने भर खाने पीने का सामान भेट किया ।इस अवसर पर पीड़ित परिवार के अख्तर हुसैन ,बोबी खातून ,राजू ,रूबी मौजूद थे । पीड़ित परिवार ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि इलाके मे इतना बड़ा घटना होने के बाबजूद कोई देखने नही आया ओर नाही किसी के तरफ से हमें कोई मदद मिली है । उन्होंने कहा कि टीएमसी व नगर निगम से भी कोई उस परिवार का हालचाल लेने नही पहुचा ।इसके बाद श्री अजीज ने बीसीसीएल अधिकारी से बात करने के बाद एरिया बारह के बेगुनिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे ओर महाप्रबंधक से बातचीत करते हुए पूरी स्थिति को बताया । इस पर महाप्रबंधक एम एस दूत ने कहा कि इस घटना के बारे मे ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही नगर निगम द्वारा उन्हें जानकारी मिला है ।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जो भी उचित सहयोग होगा ।उसे तत्काल परिवार को दिया जाएगा । उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अधिकारी सुभेन्दु राय को भेजा ।श्री राय ने घटना स्थल पर जाकर गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया ।इस अवसर पर एआईएमआईएम के कुल्टी ब्लाक संयोजक मोहम्मद अंसार , रोआब खान के अलावे जुनैद खान ,अमित सिंह ,जबीर खान ,अनस खान ,मुख्य रूप से उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 आरा डंगाल हाजी नवी नगर मे दानिश अज़ीज़ का दौरा
- HIND SAMBAD
- June 24, 2021
- 5:41 pm