Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बराकर के युवा पत्रकारों ने नए एवं पुराने आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी को सम्मानित किया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बराकर 3 अक्टूबर । आरपीएफ पोस्ट के निवर्तमान प्रभारी नितिन कुमार को उनके तबादले पर एवं बराकर आरपीएफ पोस्ट के नए प्रभारी जेनेश्वर राय को उनके पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में कुल्टी यूथ जर्नलिस्ट फोरम की तरफ से रविवार को सम्मानित किया गया। युथ के सदस्यों ने श्री कुमार एवं श्री राय को शॉल उढ़ाकर एवं पुष्प कुछ व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नितिन कुमार ने सभी उपस्थित पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कुल्टी क्षेत्र के पत्रकारों ने आरपीएफ के साथ मेरे कार्यकाल के दौरान बहुत ही उम्दा एवं सार्थक समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर रिपोर्टिंग की मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पौने चार वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों को बिना किसी पक्षपात के रिपोर्टिंग करते हुए पाया है एवं बराकर पोस्ट में प्रभारी के रूप में मेरा अनुभव स्वर्णिम रहा है। फोरम के वरिष्ट सदस्य मनोज नियोगी ने कहा कि अपने कार्यकाल में नितिन कुमार ने आरपीएफ बराकर पोस्ट में सबसे उल्लेखनीय कार्य किया है जिसके चलते रेल परीक्षेत्र एवं आसपास के इलाके में अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगी है।वही बीते देर शाम आरपीएफ बैरेक स्थित शिव मंदिर प्रांगण मे आरपीएफ के जवानों द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान पुराने अधिकारी का विदाई तथा नए अधिकारी का स्वागत सभी जवानों सहित अन्य अतिथियों ने किया । अवसर पर दिनेश पांडे ,बंटी खान, रामबाबू साव, बंटी विश्वकर्मा ,आदि उपस्थित थे।

Latest News