हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बराकर : कुल्टी थानांतर्गत बराकर फांड़ी परिसर में सीतल नाग के नेतृत्व में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शांति समिति के सदस्यों के साथ प्रभारी शीतल नाग ने विचार विमर्श किया वहीं कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में बताया गया।वहीं पूजा के दौरान शराब एवं नशीले पदार्थो पर पूरी तरह अंकुश लगाने की भी निर्णय लिया गया। ट्राफिक व्यवस्था पर भी बात हुई। इस दौरान बैठक में बराकर चैम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, व बरकार सदर अखड़ा के सदर खलील खान,रामधारी यादव, टुन्नी लोहिया, किशन दुधानी, ललन राय, अरमान खान सुब्रतो भादुड़ी , नागा मुखर्जी, अर्जुन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बराकर फांड़ी परिसर में सीतल नाग के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
- HIND SAMBAD
- October 3, 2021
- 6:34 pm