Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

हिंद संबाद गुवाहाटी संबाददाता . बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि पहली लिस्ट में 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी ने उनकी जगह नए चेहरों पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मांजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास पठारछार खुशी से चुनाव लड़ेंगे। हेमंत विश्वशर्मा जालुकबरी सीट से मैदान में होंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में 11 एसटी और 4 एससी नेताओं को टिकट मिला है। 126 सीटों वाले असम विधानसभा के लिए 3 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 12 जिलों की 47 सीटों के लिए 27 मार्च को वोट पड़ेंगे। दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 2 मई को आएंगे।

Latest News