Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

निजीकरण , पेट्रोल – डीजल और ईंधन गैस की कीमतों में रोजाना वृद्धि के बिरोध में बामपंथियों का प्रदर्शन

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता : शनिवार को रानीगंज में मारवाड़ी हॉस्पिटल के पास 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे क्षेत्र में रानीगंज के कोयलांचल में देश के बाकी हिस्सों की तरह ही वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से विक्षोभ प्रर्दशन किया गया । इसके तहत निजी क्षेत्र को 75% उत्पादन और आपूर्ति के लिए चुना जा रहा है। देश के रक्षा बलों के आवश्यक उपकरणों के निजीकरण और पेट्रोल – डीजल और ईंधन गैस की कीमतों में रोजाना वृद्धि का ट्रेड यूनियनों के नेता और कार्यकर्तायो ने विरोध कीया । इस दिन उन्होंने रानीगंज के पूर्व विधायक रूनू दत्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रतीकात्मक हड़ताल का नेतृत्व किया। साथ ही रूणु दत्त ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र का जिस तरह का निजीकरण हो रहा है, उसके खिलाफ वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। विरोध प्रदर्शन में सीटू नेता हेमंत प्रभाकर, महिला नेता शाश्वती चटर्जी, कृष्णा दासगुप्ता और अन्य मौजूद थे।विरोध के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका गया।

Latest News