हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : असनसोल बीती रात भोपाल क्राइम ब्रांच की पुलिस ने कुल्टी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर भोपाल थाना साइबर क्राइम संख्या 147/21 के तहत छापेमारी कर नियामतपुर से मुहम्मद गुलाम मुस्तफा मुहम्मद अफ़ज़ल जम्मा संजु देबनाथ, करमाटांड़ से मुहम्मद इमरान अंसारी एवं चित्तरंजन से अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को असनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग की अदालत ने आरोपितों की ट्रांजिट रिमांड भोपाल पुलिस को दे दी। उसके बाद भोपाल पुलिस उन्हें लेकर सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गयी जिन्हें भोपाल के अदालत में पेश किया जाएगा भोपाल पुलिस के अनुसार इन आरोपितों ने भोपाल के एक आदमी के बैंक एकाउंट से करीब 10 लाख रुपया उड़ाया थाभोपाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1 जून 2021 को आरोपितों ने खुद को बैंक अधिकारी बनकर भोपाल के पिपलानी निवासी देबनाथ पाठक के बैंक एकाउंट से 10 लाख 40 हज़ार रुपए की ठगी की थी
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
भोपाल में ठगी नियामतपुर में 3 गिररफ्तार 10 लाख 40 हज़ार रुपए की ठगी की थी
- HIND SAMBAD
- June 26, 2021
- 1:21 pm