हिन्द संबाद : ट्रांसपैरेंसी इंटरनैशनल ने ताजा करप्शन पर्स्पेशन इंडेक्स (CPI 2020) जारी कर दिया है। संस्था ने कहा है कि उसने भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में उठाए गए कदमों के आधार पर दुनिया के 180 देशों की रैंकिंग तैयार की है। इस रैंकिंग में भारत 86वें पायदान पर है। वहीं, पड़ोसी देश चीन 78वें, पाकिस्तान 124वें जबकि बांग्लादेश 146वें स्थान पर है।हर साल दुनिया के देशों का करप्शन इंडेक्स तैयार करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनैशनल ने इस बार के मापदंडों में कोविड-19 महामारी से निपटने के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर विशेष जोर दिया। इस पैमाने पर बांग्लादेश बिल्कुल पिछड़ गया। संस्था की चेयरपर्सन डेलिया फरेरिया रूबियो ने कहा, “कोविड-19 सिर्फ स्वास्थ्य और आर्थिक संकट नहीं है। यह भ्रष्टाचार संकट भी है जिससे हम फिलहाल निपटने में असफल साबित हो रहे हैं।” रूबियो ने आगे कहा, “पिछले वर्ष ने सरकारों को जैसी परीक्षा ली, वैसी पहले कभी नहीं हुई। उच्चस्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण चुनौती से निपटने में कमी महसूस की गई। लेकिन जो करप्शन पर्स्पेशन इंडेक्स में टॉप पर हैं, उन्हें भी अपने देश और विदेशों में भ्रष्टाचार को मात देने में त्वरित और अनिवार्य भूमिका निभानी होगी।”बहरहाल, इस रैंकिंग में 100 में से 88-88 अंक प्राप्त कर न्यूजीलैंड और डेनमार्क शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं, भारत ने 100 में 40, चीन ने 42, पाकिस्तान ने 31 जबकि बांग्लादेश ने महज 26 अंक प्राप्त किए हैं। एक और पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने 100 में 19 अंक प्राप्त कर 165वीं रैंक हासिल की है। हालांकि, उसने 2021 से अब तक 11 पायदान ऊपर चढ़ने में सफलता पाई है और इस मामले में एशियाई देशों में वह सबसे आगे है। ध्यान रहे कि रैकिंग में टॉप पर रहे देश में सबसे कम जबकि निचले पायदान पर रहे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पाया गया है वही संस्था ने कहा है कि पुलिस विभाग जहां हर तरह के क्राइम को ख़त्म करने की जिम्मेवारी होती है मगर उसने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम नहीं किया बाल्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो कर पैसो को अहमियत दिया और बदनाम हुए भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम नहीं किया रुप्पयाबनाने का काम किया
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
भ्रष्टाचार के कारण चुनौती से निपटने में कमी महसूस की गई कोविड-19 महामारी से निपटने के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर विशेष जोर दिया
- HIND SAMBAD
- January 28, 2021
- 3:37 pm