Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

भाजपा फर्जी वीडियो और फोटो पोस्ट कर बंगाल के हालात बिगाड़ना चाहती हैं : ममता बनर्जी

हिन्द सम्बाद, कोलकाता संबाददाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के बाद हिंसा में मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की। मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जायेगा। भाजपा के लोग भी मरे हैं, टीएमसी और आईएसएफ के लोग भी मरे है। उन्होंने कहा कि बाहर से जो भी बंगाल में आयेंगे उनका आरटी-पीसीआर जांच जरूरी है। वह चाहे मंत्री हो या कोई भी है। वह अगर जांच रिपोर्ट लेकर आते हैं, तो ठीक है अन्यथा यहां जांच की जायेगी।उन्होंने केन्द्रीय टीम के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली दंगा के समय केन्द्रीय दल क्यों नहीं जाता है। आक्सीजन, वैक्सीन की कमी देखने क्यों नहीं आता है। चुनाव खत्म होने के बाद केन्द्रीय मंत्री यहां क्या कर रहे हैं। भाजपा संयमित होकर रहे। कूचबिहार में गुंडागर्दी की जा रही है। चुनाव के दौरान 16 लोगों की मौत हुई । उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए 15 दिनों कड़ी सतर्कता बरतें। विभिन्न चैंबर एवं उद्योगपति बाजारों के सैनिटाइजेशन तथा मास्क वितरण का दायित्व लें। उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में आक्सीजन उत्पादन के लिए पीएसए प्लांट लगेगा। जो मेडिकल के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं, उन्हें कोरोना बचाव कार्य में लगाया जायेगा ।रविवार को दोपहर के समय चुनाव परिणाम स्पष्ट होते ही राज्यभर में हिंसा की शुरुआत हो गई थी जो लगातार जारी रही है। इसे लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह जब तक मुख्यमंत्री नहीं बनी थीं, तब तक प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन था और उसी दौरान 16 लोगों की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव हिंसा के शिकार सभी लोगों के परिजनों को मदद की जाएगी पश्चिम मेदिनीपुर जिले में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पर हुए हमले को लेकर ममता ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। हर तरह के सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री बंगाल में क्या करने के लिए घूम रहे हैं ? ममता बनर्जी ने कहा कि सेंट्रल टीम बंगाल आ सकती है लेकिन पहले उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। ममता ने कहा कि दिल्ली में जब दंगे हुए थे तब सेंट्रल टीम क्यों नहीं गई ? वैक्सीन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है तब सेंट्रल फोर्स की टीम नहीं आती है लेकिन हालात बिगाड़ने पहुंच जाती है बंगाल में कानून व्यवस्था की बदहाली पर राज्यपाल द्वारा ट्विटर पर लगातार सवाल खड़े किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल का कोई काम नहीं है। दिन भर ट्वीट करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फर्जी वीडियो और फोटो पोस्ट कर बंगाल के हालात बिगाड़ना चाहती है। शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर मैंने केंद्र को चिट्ठी भेजी है और बंगाल में महामारी से मुकाबले के लिए जरूरी चीजों की मांग की है लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Latest News