Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

वेतन बकाया भुगतान की मांग पर निजी सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शन

हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता : आसनसोल-दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार संघ के सदस्यों ने बुधवार को ईसीएल के सातग्राम क्षेत्र में सातग्राम साइडिंग पर निजी सुरक्षा कर्मियों का बकाया भुगतान करने की मांग पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के उपाध्यक्ष असलम खान,रमजान खान, उज्जवल मुखर्जी आदि ने बताया कि उन्हें फरवरी से जून तक का बकाया पगार एवं पीएफ का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण तमाम सुरक्षा कर्मियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। पैसे के अभाव में तमाम लोगों का घर – परिवार चलाना कठिन है। बच्चों की फीस एवं मरीजों के दवा के पैसे भी लोगों के पास नहीं है। कोरोना संक्रमण के कारण हर तबके के लोग परेशान इस कारण कोई हमें कर्जा भी नहीं दे रहा। पैसे के अभाव में हमारा जीना दुश्वार है। बताया कि ईसीएल में सतग्राम क्षेत्र, जेके रोपवे, काजोड़ा क्षेत्र एवं श्रीपुर क्षेत्र के सैकडों कर्मी निजी खदान सुरक्षा कर्मी के तौर पर कार्यरत है जिन तमाम लोगों का पगार बकाया रखा गया है। विरोध के दौरान खादान के साइडिंग का गेट बंद कर दिया गया जिससे ईसीएल का ट्रांसपोर्ट ठप हो गया। ईसीएल अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। अधिकारियों के मुताबिक 17 जुलाई तक तमाम निजी सुरक्षाकर्मियों के बकाया भुगतान का निपटारा कर दिया जाएगा।

Latest News