हिन्द संबाद आसनसोल बराकर संबाददाता 3 अगस्त । भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के बेगुनिया स्थित एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार की शाम को एजीएम बी चक्रवर्ती की उपस्थिति में अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को विदाई समारोह के दौरान उपहार देर सम्माकनित किया गया । वही क्षेत्रीय विक्रीकर प्रबंधक तरुण मंडल को मुख्यालय धनबाद कोयला भवन में अवकाश प्राप्त होने पर बिदाई दिया गया ।इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बिक्री कर प्रबंधक ने अपने साथियों से मिलकर इतने वर्षो तक बीसीसीएल की सेवा की ।वे हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक तथा सचेष्ट रहे है ।उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपने दायित्व का पालन किया है ।जिसकी याद यहां हमेशा बनी रहेगी । अवकाश प्राप्त होने वाले कर्मचारीयो मे सोमेदार हरिजन, प्रदीप माजी, सजंन पासवान, लक्खीराम माझी, तुलसी महतो, सूर्योन सिंह, सोना मुन्नी आदि थे ।सभी कर्मचारियों को फूलों का गुलदस्ता तथा मिठाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
एजीएम बी चक्रवर्ती की उपस्थिति में अवकाश प्राप्त कर्मचारियों सम्माकनित किया
- HIND SAMBAD
- August 3, 2021
- 6:46 pm