हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बिगत दो बार से कुल्टी के बिधायक है उज्जवल चटर्जी कुल्टी का इतिहास है की तिश्री बार यह से कोई भी बिधायक नहीं बना है और इस बार 26 तारीख को कुल्टी के जनता द्वारा उज्जवल बाबू को बिदाई दे दी गए है क्यों की वोटर अपने मताधिकार का खूब आनंद लिया और मौजूदा बिधायक के खिलाफ वोट किया जिशसे यह तो साबित होता है की इस बार कुल्टी उज्जवल मुक्त हो गयक अब 2 मई का इंतज़ार हे कुल्टी के मतदाताओं का भाजपा नेताओ द्वारा सुकुरिया ऐडा करने का क्यों की कुल्टी उज्जवल मुक्त हो रहा है एक इतिहास बनने जा रहा है 2 मई झा पुरे बंगाल जश्न मना रहा होगा वही डॉ अजय पोद्दार बिधायक बनने के खुसी भाजपा कार्यकर्ताओ के बिच साझा कर रहे होंगे क्यों की भाजपा कर्मियों ने रत दिन एक कर दी अपने पार्टियासी को जितने में कुल्टी के साथ साथ पुरे बंगाल में भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा २ मई जब की इस बार कुल्टी के कई कौंसिलर भी भाजपा का दमन थमा है जो 2016 कांग्रेस के उम्मीदवार थे अभिजीत आचार्य के पछ में थे इस बार भाजपा के साथ है अभिजीत आचार्य ,इन्द्राणी आचार्य अमित तुलस्यान , साधन पॉल जैसे नेताओ के भाजपा में आने से वोट भी भाजपा का बढ़ा है जो भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होरहा है और अभिजीत तो पहले से ही मन बना कर था की इस बार कुल्टी को उज्जवल चटर्जी को हरा कर कुल्टी को उज्जवल मुक्त बनाना हैभाजपा कार्यकर्ता तैयार रहे अपने पार्टी के बिधायक डॉ अजय पोद्दार के स्वागत के लिए कुल्टी के नए इतिहास के पन्ने के लिए
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email