Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बराकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

>बंटी खान बराकर 30 अप्रैल- बराकर पुलिस द्वारा गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया ।जागरूकता अभियान मे प्रचार वाहन के सहयोग से क्षेत्र के बेगुनिया बाजार, बस स्टैंड ,चेकपोस्ट, स्टेशन रोड, हनुमान चढ़ाई तथा मनबड़िया सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुमाया गया ।प्रचार वाहन के माध्यम से आम लागों से अनुरोध किया गया की कोरोना इलाके में तेजी से फेल रहा है । बाजार आने पर सभी लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाकर आये, दुकान में आने वाले ग्राहकों का सेनेटाइजेशन किया जाय । उसके बाद ही दुकान के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे । ब्यक्ति बिना मास्क के पकड़े जायँगे उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही उस ब्यक्ति से जुर्माना भी वसूला जायेगा । यदि किसी घर में कोई संक्रमित रोगी हो तो , इसकों छुपाये नहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी दे । जिससे रोगी को उचित इलाज कराया जा सके ।

Latest News