Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बाराबनी ग्रामीण डाकघर में कार्य ठप ग्राहकों का आरोप गाँव का एक युवक चला रहा डाकघर

हिन्द संबाद बाराबनी:- कौशिक मुखर्जी बाराबनी ब्लॉक के डाकघरों की कार्य व्यवस्था पर लगतार सवाल उठाया जा रहा है , दोमहानी डाकघर के बाद अब बाराबनी ग्रामीण डाकघर के खिलाफ स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि पिछले एक महीनों से डाकघर में पोस्टमॉस्टर एंव कर्मचारी नदारत है , इसलिए सभी सेवाएं बंद हैं । डाकघर को गांव का एक लड़का प्रतिदिन बैठ जाता है, जबकि वह युवक डाकघर का कर्मचारी नहीं है लेकिन फिर भी वह डाकघर खोल कर बैठ रहा है । आम लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से डाकघर में पोस्टमास्टर एंव कोई कर्मचारी नही है , जिससे आम लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , लोगो ने बोला कि अपनी बेटी की शादी के लिए वे अपने ही पैसे नही निकाल पा रहे है , कुछ ग्राहक अपने एमआईएस के पैसे लेने आ रहे हैं, लेकिन वे निराश होकर घर लौट रहे हैं , गौरतलब यह है जहाँ सरकार लोगो को डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन लेने देन को बढ़वा देने के लिये बैंक और डाकघर सेवा पर निर्भर रहने की बात कर रही , वही यहाँ यह सवाल उठ खड़ा हो रहा है कि आम लोगों द्वारा बचाए गए खुद के ही पैसे का लेन-देन करने में परेशानी का सामना क्यु करना पड़ रहा है , और डाकघर के अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण ग्राहकों को हो रही समस्या का उत्तरदायित्व किसकी है ।

Latest News