Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बंगाल में 200 पार भाजपा की सरकार इसमें कोई नहीं दो राय : विवेकानंद भट्टाचार्य

हिन्द संबाद नियामतपुर : साबिर अली भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्‍थापना दिवस नियामतपुर सेंट्रल कुल्टी विधानसभा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांति पूर्ण तरीक़े से मनाया । 6 अप्रैल, 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्‍यक्षता में जनसंघ से निकले लोगों ने बीजेपी बनाई। हिंदुत्‍व और राम जन्‍मभूमि के एजेंडे पर आगे बढ़ी बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत का स्‍वाद चखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में। 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं तो 2019 में उसकी सीटों का आंकड़ा 300 के पार चला गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार, प्रदेश भाजपा के सदस्य सह पुरुलिया जिला ऑब्जर्वर विवेकानंद भट्टाचार्य, कुल्टी विधानसभा भाजपा ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा, डॉ अबरार अहमद, महेश सिंह, राणा चक्रवर्ती, काजल दास, निर्मल माझी, सत्यजीत दास, सिधेस्वर राय,विनोद सिंह सोलंकी, बिजय साव,तनुजा सिन्हा, मंजू देवी, आसनसोल जिला महिला मोर्चा की महासचिव परमिता पटनायक समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजपा के बरिष्ठ नेता विवेकानंद भट्टाचार्य ने खा की आजप्रतिष्ठा दिवश के दिन से भाजपा के उम्मीदवारों को जित मिलिगी और पश्चिम बंगाल में 200 पर हो जायेगा सरकार भाजपा की ही बनेगी बंगाल में 200 पार भजपा की सरकार इसमें कोई नहीं दो राय

Latest News