Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बाबूल राज्य सभा सायनी लोक सभा अर्पिता को पार्टी की जिम्मेवारी मिल सकती है

हिन्द सम्बाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : सूत्र यह बता रहे हैं कि अर्पिता घोष ने इस्तीफा इसी वजह से लिया था कि उन्हें पार्टी की ओर से कहा गया था कि कोई हेवी वेट शामिल होने वाला है जिन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। ऐसे में बाबुल सुप्रीयो शामिल होने के बाद इन अटकलों को बल मिल रहा है और अब बाबूल तृणमूल कांग्रेस में भाजपा से सांसद बाबुल सुप्रियो शामिल हो गए। बाबुल सुप्रियो आसनसोल से सांसद हैं। अब जब बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उन पर दल बदल कानून लागू होगा। उन्हें लोकसभा सदस्य के तौर पर इस्तीफा देना पड़ सकता है। इस परिस्थिति में बाबुल सुप्रियो को राज्यसभा में टीएमसी भेज सकते हैं और आसनसोल की लोकसभा सीट से बाबूल के इस्तीफा के बाद यह सीट खली होने के कारण चुनाव संभव है उस स्तिति में आसनसोल से तृणमूल प्रत्यासी सायनी घोष हो सकती है । अर्पिता घोष को तृणमूल कांग्रेस की बंगाल इकाई का महासचिव बनाया गया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को पूर्व सांसद अर्पिता घोष को पार्टी की प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया। इससे दो दिन पहले ही राज्यसभा के सभापति ने उच्च सदन से उनका इस्तीफा स्वीकार किया था। टीएमसी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने घोष को लिखे पत्र में यह घोषणा की। उन्होंने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा देने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया था, और यह उन पर थोपा नहीं गया था। रंगमंच से जुड़ी रहीं घोष पूर्व में लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं।

Latest News