हिन्द सम्बाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अंतर्गत यादव पाड़ा बजरंगबली मंदिर के पास कल शाम से हो रही जोरदार बारिश के चलते तलाव भर जाने के कारण तालाब मे मिक्स समुद्री मछली मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । लोग यह सोचकर परेशान थे कि ऐसी मछली तलाब मे कैसे आयी । इलाके के बाशिंदों का कहना है कि ऐसा मछली पहली बार उन्होंने देखा है । इलाके के निवासी सतेंदर राय का कहना है कि कल शाम को दो स्थानीय यूवक तालाब मे मछली पकड़ने गये थे तो उनको यह अजीबो गरीब मछली मिली । फिलहाल मछली उनके पास है । कोई अगर लेना चाहें तो उसे दे दीया जाएगा । उनको अंदेशा है की यह मछली आसमान से गिरकर जाल में फंस गयी होगी
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email