Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अवैध निर्माण के साथ ढेर साडी संमस्याओ को लेकर कोंग्रेसीओ का डेपुटेशन

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली ‘ आज आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के तरफ से आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अमर नाथ चटर्जी को रेलपार के बहुत सारे संमस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया गया खास कर नदी के जगह पर बने अवैध निर्माण ’22 नम्बर वार्ड से लेकर 29 no वार्ड तक ‘अपार्टमेंट’बिल्डिंग’मैरिज हॉल’तृणमूल पार्टी का कार्यालय ‘अवैध रूप से बनाया गया इसलिए इसपर करवाई हो और वार्ड .no.28. जहांगीरी मोहल्ला फ़ज़लू ब्रिज के पास गर्ल्स कॉम्पिटेटिव लाइब्रेरी को खोला जाय और वार्ड .no.28 में पानी की सप्लाय का टाइमिंग हो और राश्ता की साफ सफाई और मरम्मत हो . और मुख्या रम से मौजूद थे . मोह्हमद .शाकिर,सब्बिरुद्दीन ,प्रसेनजित पुइतंडी, . शाहआलम खान,फ़िरोज़ खान,सौम्यदीप्त रॉय , मोह्हमद मिन्हाज, . मोह्हमद अस्फाके,मोह्हमद.सरताज,मोह्हमद आज़ाद, . इमरान रिज़वी, . प्रसन्ता रॉय, काजल बनर्जी , और बहुत से & कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे



Latest News