हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल में टैक्स बकायेदारों को निगम भेजेगा नोटिस, हर बोरो में विकास पर खर्च होंगे1.5-2 करोड़ : चेयरपर्सन ,आसनसोल नगरनिगम के प्रशासकीय बोर्ड की बैठक चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में वाइस चेयरमैन डा. अमिताभ बसु, मानस दास, सदस्य चंद्रशेखर कुंडू, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, श्याम सोरेन समेत निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद थे। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि सामने दुर्गापूजा है, इसके पहले नागरिक सुविधाओं को और बेहतर किया जायेगा। शहर में सबकुछ ठीक ही है। कुछ कार्य जो जरूरी है, उसे जल्द किया जायेगा। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जायेगा कि अनावश्यक खर्च न हो। उन्होंने कहा कि हर बोरो इलाके में 1.5 से दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स संग्रह के लिए कैंप लगाना संभव नहीं हो रहा है। वह लोग जिनका भी होल्डिंग टैक्स बकाया है, उनसे अनुरोध करेंगे कि टैक्स जमा करें, जिनका 50 हजार से कम टैक्स बकाया है, वह जल्द टैक्स जमा करा दें, जिनका अधिक वह भी जमा करायें। अन्यथा नोटिस देकर कार्रवाई की जायेगी। टैक्स नहीं मिलेगा तो नगरनिगम सुविधायें कैसे उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मियों के लंबित पेंशन के जल्द भुगतान को लेकर एलआईसी से बातचीत की जायेगी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email