Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में भी स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में चार रेलवे स्कूलों तथा पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/अंडाल, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ आसनसोल, पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ आसनसोल, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ प्राइमरी/आसनसोल में स्वच्छता विषयक थीम पर आधारित एक ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई स्वच्छता पखवाड़ा, एक पखवाड़ा व्यापी कार्यक्रम 16.09.2021 को आरंभ की गई है, जो 30.09.2021 तक चलेगी। आज 17.09.2021 को स्वच्छता संवाद (सार्वजनिक) के रूप में मनाया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा आसनसोल, दुर्गापुर, अंडाल रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में भी स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जहाँ श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और श्री एम. के. मीना/ अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे। रेलवे चाइल्ड लाइन (एनजीओ), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवक और परिचालन तथा वाणिज्य विभाग के काफी संख्या में कार्मिक अपने साथ साफ-सफाई और बेकार पॉलिथीन बैगों, प्लास्टिक बोतलों और अन्य बेकार प्लास्टिक को एकत्रित करने हेतु बैनर पोस्टर और स्लोगन लिए आसनसोल स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। समूचे मंडल भर में यात्रियों को पीए सिस्टम के जरिए स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे आसनसोल, अंडाल, सीतारामपुर, दुर्गापुर, जामताड़ा, सालनपुर, चितरंजन, मधुपुर, रानीगंज, बराकर और जसीडीह में साफ-सफाई (सैनिटेशन), रखरखाव अभियान तथा प्लास्टिक , मैनेजमेंट पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता को लेकर यात्रियों से भी बातचीत की गई तथा उनकी प्रतिक्रियात्मक राय भी ली गई। इलेक्ट्रिक लोको शेड/ आसनसोल में गहन स्वच्छता अभियान भी चलाई गई।।

Latest News