Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल उत्तर से मोहम्मद मुस्तकीम की उम्मीदवारी से मलय घटक पर कोई असर नहीं होगा

हिन्द संबाद , आसनसोल साबिर अली : 20 प्रार्थियो की ही घोषणा की ISF ने आसनसोल उत्तर भी। संयुक्त मोर्चा के घटक इंडियन सेकुलर फ्रंट ने घोषित 26 सीटों में से मात्र 20 उम्मीदवारों की ही घोषणा की। इसमें आसनसोल उत्तर भी शामिल है आसनसोल उत्तर से मोहम्मद मुस्तकीम को उम्मीदवार बनाया गया है। आईएसएफ उम्मीदवारों की एक सूची सोशल मीडिया के माध्यम से आई है। हालांकि इस सूची पर कोई हस्ताक्षर या मुहर नहीं है। कहा जा रहा है कि यही आधिकारिक सूची है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। संयुक्त मोर्चा के घटक इंडियन सेकुलर फ्रंटने आसनसोल से मोहम्मद मुस्तकीम को उम्मीदवार कितना अपनी तगत दिखने की कोषिष किया गया है निवर्तवान बिधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक को कितना प्रभावित कर सकते है ऐसे तो कहा जाता है की मलय घटक की इलाका में जबर्दश्त पकड़ है इंडियन सेकुलर फ्रंट के उम्मीदवार मोहम्मद मुस्तकीम के भी होने से मलय घटक पर कोई असर नहीं होगा क्योकि मलय घटक ने पिछले कई वर्षो से आसनसोल उत्तर के लिए अपना सब कुछ लगा दिया आसनसोल उत्तर बिधान सभा केंद्र के तहत हर जगह पर मलय बाबू ने कुछ न कुछ किया ही है इस कारण उन्हें कोई अशर नहीं पड़ने वाला आसनसोल उत्तर बिधान सभा केंद्र के तहत हर जगह पर मलय बाबू ने कुछ न कुछ किया ही है इस कारण उन्हें कोई अशर नहीं पड़ने वाला और इस कारन आसनसोल उत्तर बिधान सभा केंद्र के लोग भी मलय बाबू के लिए हर वक़्त समर्थन के लिए तैयार रहते है

Latest News