Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल नगर निगम के सहयोग से नजरूल सोशल सेंटर एक लाख पौधे लगाएगा : रबीउल इस्लाम

हिन्द सम्बाद आसनसोल साबिर अली : नजरूल सोशल सेंटर ने आसनसोल नगर निगम के सहयोग से शनिवार को गुप्ता कॉलेज के सामने बृक्षा रोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर एक। इस अवसर पर एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि रॉय, दिव्येंदु भगत, अंजना शर्मा मीर हासिम, सामाजसेवी सुदेष्णा घटक, रबीउल इस्लाम , तृणमूल कांग्रेस के साथ साथ नजरूल सोशल सेंटर के जावेद इक़बाल , मोहम्मद सलीम कार्यकर्ता भी बड़ो जोसो खरोश से बृक्षा रोपण का काम किया और भी ऐश पास के अन्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय ने गुप्ता कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मौजूद आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि अगले एक साल के भीतर पूरे आसनसोल शहर में एक लाख पेड़ लगाए जाएंगे।आसनसोल का उद्देश्य शहर को सुंदर बनाना और शहर में ऑक्सीजन की समस्या को कम करना है। अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के प्रेरणा से प्रेरित नजरूल सोशल सेंटर और आसनसोल नगर निगम के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया है। अगले एक साल में शहर के अलग-अलग इलाकों में पौधरोपण किया जाएगा।नजरूल सोशल सेंटर के कारकूनो ने सबसे पहले उपश्तित मेहमानो को गुलपोशी कर उत्तरीय पहना कर स्वागत किया और मेहमानो के बक्तब्य के साथ ही बृक्षा रोपण का कार्य क्रम शुरू हुआ इस बिच शुक्रवार को डूबे इंजीनियिरिंग छात्र मो. इफ्तेखार आलम के असामयिक मौत से सभी को गहरा सदमा है उसी के दुःख प्रकट करते हुए समारोह में एक मिनिट का मौन पालन किया इस कार्यक्रम का संचालन रबिउल इस्लाम ने किया

Latest News