Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल में व्यवसाय बंद होने से सरकार को जीएसटी पर करोड़ों का नुकसान हुआ

हिन्द संबाद कोलकाता संबाददाता । आसनसोल । पूरे देश के व्यवसाईयों ने मिलकर एक साथ विरोध किया पीछे नहीं है कैट के निर्देश पर शुक्रवार को भारत व्यापार बंद का आसनसोल में असर देखा गया आसनसोल के व्यवसाईयों ने बंद का समर्थन कर अपने दुकान सहित व्यवसायिक संस्थानों को बंद रख कर जीएसटी के नियमों को रद्द करने के देश भर के व्यवसाईयों का साथ दिया । आसनसोल बाजार के लगभग 70 फीसदी दुकानें बंद थी। बाकी सभी दुकानें खुली थी। आसनसोल के विभिन्न व्यसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया। जीएसटी में बार-बार संशोधन करने के बाद भी समस्या आ रही थी। जीएसटी में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने से व्यवसाईयों पर कानूनी कार्रवाई करने का जो प्रावधान बनाया गया था। उसका पूरे देश के व्यवसाईयों ने मिलकर एक साथ विरोध किया। व्यवसाईयों ने कहा कि सरकार को अविलंब जीएसटी के नियमों को रद्द करना होगा। नियम को रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि बहुत कम समय में आसनसोल में भारत व्यापार बंद का प्रचार किया गया था। आसनसोल के व्यवसाईयों ने बंद का समर्थन कर अपने दुकान सहित व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखा। उन्होंने सभी व्यवसाईयों को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि व्यवसाय बंद होने से लगभग 10 करोड़ की सेल पर प्रभाव पड़ा एवं जीएसटी पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा कलखाना बंद होने से कितना नुकसान होगा उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस संबंध में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाईयों ने भारत व्यापार बंद का पूरा समर्थन किया। आसनसोल में व्यवसाय बंद होने से सरकार को जीएसटी पर करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Latest News