हिन्द संबाद , आसनसोल साबिर अली : भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले कई जगह जोगदान मेला का आयोजन किया था और उस वक़्त तृणमूल के साथ साथ कई दलों के नेता कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा था पर कुछ ही दिनों में भाजपा के ही कारकर्ता अपने को भाजपा में ठगा हुआ महसूस करने लगे और तृणमूल द्वारा आयोजित योगदान मेला में काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा भाजपाइयों ने जिश्मे 3000 समर्थको के साथ 38 पदाधिकारी है । जो रविंद्र भवन में भाजपा बुद्धिजीवी सेल के डॉक्टर देवाशीष सरकार, जिला सचिव मदन मोहन चौबे ने 3 हजार समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। राज्य के मंत्री मलय घटक नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ब्लॉक अध्यक्ष गुरदास चटर्जी ने झंडा थमाकर सभी को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराया। योगदान मेला में मंत्री मलय घटक ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और 2024 में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान। इस मौके पर तृणमूल श्रमिक नेता राजू आहलूवालिया,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैय्यद अफ़रोज़ तृणमूल युवा ब्लॉक् अध्यक्ष शाहनवाज़ खान तृणमूल नेता संकर चक्रबर्ती तृणमूल नेता मुकेश झा मनोज रजक और भी तृणमूल के नेता कारकर्ता बड़ी तादात में मौजूद थे मंच का संचालन ब्लॉक तृणमूल युवा अध्यक्ष अशोक बोष ने किया और कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की जिस तरह विधानसभा चुनाव से पहले हमारा नारा था की बांग्ला निजेर मेये के चाय उसी तरह 2024 में हमारा नारा रहेगा की देश की प्रधान मंत्री बांग्ला से चाहिये और देश को ममता बनर्जी के रूप में देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी से तयारी करनी होगा।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल में भाजपा टूट गई 38 नेता सहित लगभग 3000 समर्थक तृणमूल से जुड़े
- HIND SAMBAD
- June 27, 2021
- 2:31 pm