हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स चुनाव आयोग पहले पश्चिम बर्धमान के जिला अधिकार पुर्णेन्दु माझी का तबादला किया अब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुकेश जैन को हटाकर उनके जगह पर मितेश जैन को लाया गया है जगह पर मितेश जैन को लाया गया मितेश जैन पहले सीआईडी में थे अब आसनसोल पुलिस काममिसिनेर होंगे भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय के सचिव अरविंद आनंद ने छठे चरण के चुनाव के पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुकेश जैन को हटाकर उनके जगह पर मितेश जैन को लाया है। वही पूर्व बर्दवान के एसपी भास्कर मुखर्जी के जगह पर अजीत कुमार सिंह, बीरभूम के एसपी मिराज खालिद के जगह पर नरेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं बिलोयर बीरभूम के एसडीपीओ अभिषेक रॉय के जगह पर नागाराज देवराकोंडा लाया गया है।ये सब छठे चरण मतदान के ठीक पहले की कारवाही है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुकेश जैन को हटाकर उनके जगह पर मितेश जैन को लाया गया
- HIND SAMBAD
- April 19, 2021
- 5:24 pm