Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अपने ही पिता का अपहरण कर लियाआसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया

हिन्द संबाद आसनसोल । पैसे कमाने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है यही नाटक रेल नगरी चितरंजन में हुआ एक नाटक रचते हुए एक पुत्र ने अपने ही पिता का अपहरण कर लिया लेकिन आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया और इनके नाटक का पर्दा फ़ाशकर दिया पुत्र ने किया पिता का अपहरण, पिता से मांगे 10 लाख रुपये की फिरौती मामले में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है। चितरंजन थाना की पुलिस ने अपहृत मुकेश की तलाश में निरसा के गांव में छापामारी कर बुधवार रात को उसे बरामद किया। जिसके बाद छानबीन के दौरान पता चला कि पुत्र ने नाटकीय ढंग से अपने पिता का खुद अपहरण किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिस मुकेश को लेकर चितरंजन आई । उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे उसके पिता के पास भेजने का निर्देश दिया। कोर्ट में युवक का कलम बंद बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि चितरंजन शहर के 40 नंबर स्ट्रीट के 5 डी क्वार्टर निवासी मुकेश चक्रवर्ती बुधवार की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। दो घंटे में वह वापस लौटने वाला था। लेकिन वह शाम तक नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद था। शाम करीब साढ़े सात बजे मुकेश ने खुद अपने पिता रेलकर्मी संतोष चक्रवर्ती एवं अन्य लोगों को फोन कर बताया कि आसनसोल जाने के क्रम में बाइपास में एक काले रंग की गाड़ी में कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसकी पिटाई कर और भूखे पेट धनबाद में किसी घर में बंद कर रखा है। उसने बताया कि अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। यह सुनकर परिजन चिंतित हो गये। वह लोग चितरंजन थाना गये और पुलिस को सारी बात बताकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुकेश के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर छानबीन शुरू की। देर रात करीब दो बजे झारखंड के निरसा के मारकूड़ा गांव में छापा मारकर पुलिस ने मुकेश को बरामद किया।नाटकीय ढंग से पुत्र ने किया पिता का अपहरण, पिता से मांगे 10 लाख रुपये की फिरौती मामले में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है

Latest News