हिन्द संबाद रानीगंज तिवारी पाड़ा के अशोक पल्ली मे शुक्रवार को अनोखी चोरी की घटना देखी गई। घर के सदस्यों की गैर मौजूदगी मे चोरो ने घर मे चोरी की और फिर घर मे ताला बंद कर भाग गया। चोरो ने तीन अलमारीयो से लाख रुपयो से ज्यादा के गहने और कीमती सामानो पर हाथ साफ कीया।
शुक्रवार को परिवार के सदस्य एक धार्मिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेंने अपने गांव गये हुये थे और आकर चोरी की घटना देखकर अचंभित रह गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज के अशोक पल्ली निवासी चित्तरंजन बैनर्जी घर के एक धार्मिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पिछले एक हफ्ते से सोदपुर मे थे । शुक्रवार को जब वह लौटे तो देखा कि दरवाजे पर नया ताला लटक रहा है तो वह दंग रह गए।
परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email