Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल नगर निगम एवं पूर्व पार्षदों को डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चलाया जाना चाहिए जागरूकता अभियान

हिन्द संबाद आसनसोल संवाददाता । आसनसोल के पूर्व पार्षदों को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु पुरे नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता व फॉगिग अभियान चलाया जाना चाहिए । आसनसोल नगर निगम डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बर्षो से कार्यं कर रही है। ये अभियान अगस्त और सितंबर माह तक चलाए जाने चाहिए क्यों की बरसात की आखरी पड़ाव है ये ही बारिश की पानी साल भर गढ्ढो में जमी रहती है जिसके कारन डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की लार्वा पनपती है ।नगर निगम और मलेरिया विभाग के कर्मचारी डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नियमित कार्यं कर रहे हैं ताकि मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह मौसम डेंगू व मलेरिया उत्पति के लिए अनुवूल है और इस समय हमें सतर्व रहने की आवश्यकता है। निगम के प्रशासक बोर्ड के सदश्य श्री देबंदु भगत ने नागरिकों से अपील की कि वे घर की छत और आस-पास कबाड़ जैसे टूटे गमले, कप, बर्तन, टायर आदि खुले में ना छोड़े जिसमें बरसात का पानी जमा हो सकता हो। क्योकि डेंगू एवं चिवुनगुनिया पैलाने वाला मच्छर जमा पानी में ही पनपता है।

Latest News