हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : आज से आसनसोल नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न चेंबरो मे ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया गया । इसी क्रम मे आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स भवन मे भी ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया गया । आसनसोल नगर निगम की तरफ से लगाए गए इस कैंप मे एक ही दिन में नया ट्रेड लाइसेंस बनना और पुराने का रिनिवल हो रहा है । इस संदर्भ मे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज से 14 अगस्त तक यह कैंप चलेगा जिसमे नया ट्रेड लाइसेंस बनना और पुराने का रिनिवल कीया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कैंप शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही दस लोगों के ट्रेड लाइसेंस बन गये । व्यापारीओ की सुविधा के लिए लगाए गये इस कैंप के लिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी और कमिश्नर नितिन सिंघानिया का धन्यवाद दीया । इस मौके पर उनके रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया सहित चेंबर के कई सदस्य भी उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न चेंबरो मे ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया गया
- HIND SAMBAD
- August 9, 2021
- 5:10 pm