हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता आसनसोल कल एक रक्त दान शिविर का आयोजन आसनसोल नगर निगम के बोरो कार्यालय नियामतपुर में आयोजन किया गया है इच्छुक लोग वहा जा कर रक्दान कर सकते है जीश्के लिए तृणमूल नेता राजेश साव ने खुला पत्र के द्वारा आम लोगो से इस रक्त दान शिविर में आने और आ कर रक्त दान करने का भी अनुरोध किया है, जिशसे जिला अश्पताल में रक्त के कमी को दूर किया जा सके। राजेश साव की अपील ब्लड बैंक में ब्लड की काफी किल्लत हो गई है इस लिए तृणमूल नेता राजेश साव ने लोगो से अनुरोध किया की कल नियामतपुर बोरो ऑफिस में जो भी इच्छुक रक्तदाता है अपना नाम अवश्य लिखवाये इस नंबर पे 9064802424 संपर्क कर कल सुभह (08 ,07 , 2021 )को ब्लड दे कर अपनी एक जिम्मेवार निभाए धन्यवाद्
राजेश साव ,बमनडीहा,सुंदरचक ,दूरभाष -९०६४८०२४२४
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल नगर निगम के बोरो कार्यालय नियामतपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन राजेश साव की अपील
- HIND SAMBAD
- July 7, 2021
- 6:38 pm