हिन्द संबाद बराकर प्रेम देव : बरकार भाजपा के कुल्टी विधानसभा प्रत्यासी डॉ अजय पोद्दार ने ७४ नम्वर वार्ड के मिठानी में प्रचार के दौरान कहा कि कुल्टी के विकाश ही भाजपा का एकमात्र संकल्प है। कुल्टी के जनता के साथ यहां के वर्तमान विधायक द्वारा छलावा ही किया गया है। विकाश के नाम पर कुछ लोगों का ही विकाश हुआ है। इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से वोट देने की अपिल की। उन्होंने कहा कि इसबार कुल्टी के लोगों ने भाजपा को वोट देनें का मन बना लिया है। अब बस २ मई का इंतजार है जब कुल्टी में भी कमल खिलेगा। इस दौरान कुल्टी मॉडल ३ के सभापति अमित गोराई के साथ संतु बनर्जी, अपू दास, दिनेश मोदी, सदाई बाउरी गोविन्दो माझी मौजूद थें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अजय पोद्दार ने ७४ नम्वर वार्ड के मिठानी में प्रचार के दौरान कहा कि कुल्टी के विकाश ही भाजपा का एकमात्र संकल्प
- HIND SAMBAD
- April 12, 2021
- 5:02 pm